जयपुर सहित देश-विदेशों में सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था फेडरेशन के आव्हान पर 500 से भी ज्यादा जिन मंदिर में हुआ सामूहिक णमोकार पाठ और भजन संध्या का आयोजन
27 Dec, 2024
Admin
जयपुर में राजस्थान जैन सभा कार्यकारणी में 70 वर्ष के इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा वोट प्राप्त कर निर्वाचित महिला राखी जैन को सागर में प्रवासरत मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद से दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर का ट्रस्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है
26 Dec, 2024
Admin
जयपुर में श्योपुर रोड, प्रताप नगर स्थित एम्बिशन किड्स एकेडमी ने दसवां वार्षिकोत्सव समारोह आशाएँ थीम पर आयोजित किया, जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया
26 Dec, 2024
Admin
जयपुर शहर में आज प्रातः 9:30 बजे पिंजरापोल गौशाला में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप नवकार एवं मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री राजमल जी जैन की पुण्य स्मृति पर पिंजरापोल गौशाला में गो सेवा कार्यक्रम में मूक प्राणियों गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया
26 Dec, 2024
Admin
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूंट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक राजस्थान की पावन धरा पर विराजमान परम पूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी गुरुमां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ के पावन सान्निध्य में अतिशयकारी श्री शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रीमती पुष्पा देवी जैन कीर्ति नगर जयपुर निवासी ने सपरिवार प्राप्त किया।
26 Dec, 2024
Admin
जयपुर में महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर की साधारण सभा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष जे.के .जैन व मंत्री राजेश बड़जात्या ने अवगत कराया कि महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर कि साधारण सभा बड़जात्या सभागार भट्टारक जी की नसिया में संपन्न हुई
26 Dec, 2024
Admin
अमरकंटक में हुए हादसे में जैन समाज के दुकानदारों की दुकान जलने से रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है उस समस्या के निराकरण हेतु भारतवर्ष की समस्त जैन समाज से निवेदन किया गया।
26 Dec, 2024
Admin
नैनवा जिला बूंदी 24 दिसंबर मंगलवार को नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्य सुप्रकाश सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन परिवार जनों द्वारा भक्तामर के 48 दीपकों को जलाकर चढ़ाए जाते हैं
26 Dec, 2024
Admin
जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ तथा 8वे तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभ का जन्म तप कल्याणक आज पारम्परिक श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया जाएगा।
26 Dec, 2024
Admin
Copyright © 2024 All Rights Reserved