News details

img समाचार

प्रतिभाशाली बच्चे देश और समाज का नाम रोशन करते हैं -सांसद नवीन जैन

प्रतिभाशाली बच्चे देश और समाज का नाम रोशन करते हैं -सांसद नवीन जैन
चंबल अंचल की 100 से अधिक प्रतिभायें हुई सम्मानित

अखिल भारतीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह राजस्थान के अजमेर शहर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । जिसमें भारत वर्ष की सजातीय प्रतिभाओं के साथ मुरैना, अंबाह के लगभग 50 प्रतिभाशाली बच्चों का बहुमान किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन आगरा ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका उत्साहवर्धन होता है । शिक्षा से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विस्तार तो होता ही है, साथ ही वो समाज के विकास में भी अपना योगदान देता है । प्रतिभाओं का सम्मान होते देख अन्य बच्चे भी उत्साहित होते हैं ।
समारोह के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, सुरेश जैन दिल्ली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास परिवार द्वारा आयोजित आठवे प्रतिभा सम्मान में देशभर से 350 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं उपस्थित हुए । सभी प्रतिभाओं को मुख्य स्थिति राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन आगरा, न्यास के अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा, महामंत्री सीए श्री कमलेश जैन गुरुग्राम, पवन जी बिड़ला अजमेर, श्रेयांश जैन सन्नी एवम अन्य श्रेष्ठीवर्ग ने सम्मानित किया ।
कार्यक्रम संयोजक रूपेश जैन एवम सुरेश जैन दिल्ली ने बताया कि चयनित स्वर्णिम दस प्रतिभाओं को स्वर्ण मेडल, तीन प्रतिभाओं को लैपटॉप एवम अन्य सभी प्रतिभाओं को रजत पदक, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, बहुरंगीन स्मारिका, बैग, कैलेंडर, छल्ला आदि से सम्मानित किया गया । सभी प्रतिभाओं को उनके अभिभावकों सहित आने जाने का मार्ग व्यय दिया गया ।
संभव फाउंडेशन के संस्थापक एवम समारोह के स्थानीय मुख्य संयोजक श्रेयांस जैन सन्नी ने बताया की समारोह के मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशन श्री हर्षवर्धन जैन रहे । उनके दो घंटे के उद्वोधन में पूरा पंडाल मंत्रमुग्ध होकर आनंदित होता रहा । अजमेर समाज की महिलाओं एवम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अजमेर शैली के अध्यक्ष श्री पवन जी जैन (बिड़ला वाटर पार्क) अजमेर ने मंगलाचरण किया ।तत्पश्चात समाज के श्रेष्ठिवर्ग द्वारा चित्र अनावरण एवम मुख्य अथिति राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन, पवन जी जैन बिड़ला अजमेर ने श्रेष्ठिवर्ग के साथ दीप प्रज्वलित किया । न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी आगरा ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया महामंत्री सीए कमलेश जैन ने स्वागत भाषण देते हुए सेवा न्यास की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की । स्मारिका के संपादक रूपेश जैन दिल्ली एवम सुरेश जैन दिल्ली ने कार्यक्रम के मध्य मंचासीन अथितियों द्वारा प्रतिभाओं के परिचय की बहुरंगीन स्मारिका का विमोचन कराया ।
सेवा न्यास के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मनोज जैन नायक मुरैना ने बताया कि इस वर्ष आयोजन की मेजबानी करने का सौभाग्य अजमेर समाज को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम स्थल बिड़ला सिटी वाटर पार्क को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । संभव फाउंडेशन परिवार की ओर से सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था रखी गई थी ।
अजमेर शैली के युवा बंधुओं की अथक मेहनत से ही कार्यक्रम सफल रहा । कार्यक्रम के स्थानीय मुख्य संयोजक श्री श्रेयांस जैन “सन्नी”, श्री रूपेश जी “दनगसिया”, ललित जी पांड्या, धीरेंद्र सुथनिया, राकेश जी घीया, आशीष जी शाहबजाज, गौरव जी कोलानायक, प्रणव जी जैन, योगेश जी पांड्या, नितिन साहुला, नितिन पाण्डया, रोबिन जैन सहित अन्य सभी साथियों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सभी की अगवानी की और सभी को सम्मान कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया ।
समारोह का संचालन श्री रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, काउंसलर रीतेश जैन नोएडा, रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली, सुरेश जैन साउथ एक्स. दिल्ली ने एवम आभार प्रदर्शन महामंत्री सीए कमलेश जैन ने किया ।

स्रोत- जैन गजट, 26 दिसंबर, 2024 पर:- https://jaingazette.com/pratibhashali-bache-desh-or-samaj-ka-naam/

icon

Children education manual .pdf

2 Comments

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

Leave a comment