News details

img समाचार

दिगंबर जैन महासमिति द्वारा दशलक्षण पर्व सम्मान समारोह 16 को, हुआ मुनि समत्व सागर महाराज के सानिध्य में पोस्टर विमोचन

जयपुर- दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा शनिवार 16 नवंबर को मुनि समत्व सागर महाराज एवं मुनि शील सागर महाराज के सानिध्य में टोंक रोड़ स्थित कीर्ति नगर दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण पर दोपहर 1 बजे से पुरस्कार वितरण एवं दशलक्षण पर्व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा

दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा शनिवार 16 नवंबर को मुनि समत्व सागर महाराज एवं मुनि शील सागर महाराज के सानिध्य में टोंक रोड़ स्थित कीर्ति नगर दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण पर दोपहर 1 बजे से पुरस्कार वितरण एवं दशलक्षण पर्व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन में महासमिति द्वारा दशलक्षण पर्व उपवास करने वाले त्यागी वृतियों, सुगंध दशमी पर विभिन्न मंदिरों में युवा मंडलों, महिला मंडलों द्वारा सजाई गई झांकियों, समाज के सैकड़ों प्रतिभाशाली युवाओं और श्रेष्ठियों के सम्मान का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को महासमिति अध्यक्ष पूर्व आईपीस अनिल जैन, महामंत्री महावीर बाकलीवाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन पांड्या के नेतृत्व में कीर्ति नगर जैन मंदिर में चल रहे विधान पूजन के दौरान मुनि संघ सानिध्य में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।

महासमिति अंचल महामंत्री महावीर बाकलीवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति दिगंबर जैन महासमिति इस वर्ष भी पुरस्कार वितरण एवं दशलक्षण सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है, इस बार आयोजन में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत मुनि समत्व सागर महाराज और मुनि शील सागर महाराज का सानिध्य सभी प्रतिभागियों को प्राप्त होगा, आयोजन के दौरान मुनिश्री सभी को संबोधित भी करेंगे। बुधवार को पोस्टर विमोचन के दौरान डॉ नमोकर जैन, सुरेश जैन बांदीकुई, राजेंद्र शाह, निर्मल संघी सहित कीर्ति नगर मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीश जैन, मंत्री राजकुमार जैन एवं श्रीं शकुंतला जैन, ललिता जैन सहित पूजन में बैठे सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन करवाया गया, इस दौरान सभी को मुनि श्री समत्व सागर महाराज की अमृतवाणी सुनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।

स्रोत- जैन गजट, 14 नवंबर, 2024 पर:- https://jaingazette.com/digamber-jain-mahasamiti-dvara-dashlakshan/

icon

Children education manual .pdf

2 Comments

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

Leave a comment