सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर महा मुनिराज के आशीर्वाद से निर्मित आरोग्यधाम का शुभारंभ 18 नवंबर को खेकड़ा, जिला बागपत में होने जा रहा है।
सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर महा मुनिराज के आशीर्वाद से निर्मित आरोग्यधाम का शुभारंभ 18 नवंबर को खेकड़ा, जिला बागपत में होने जा रहा है। ज्ञानतीर्थ मुरैना में विराजमान ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत के पहले दिगंबराचार्य शांतिसागर महाराज छाणी परंपरा के षष्ठ पट्टाचार्य, सराकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागर महा मुनिराज के पावन सान्निध्य में उत्तर प्रदेश के खेकड़ा, जिला बागपत में एक बहुमंजिला आधुनिक चिकित्सालय के निर्माण हेतु 11 मार्च 2019 को आधारशिला रखी गई थी।
इस चिकित्सालय की तीन मंजिलें तैयार हो चुकी हैं। पूज्य गुरुदेव के भक्तों ने उक्त चिकित्सालय का नाम ज्ञान आरोग्यधाम रखने का निर्णय लिया। वर्तमान में, जहां निरंतर उपासना स्थलों का निर्माण हो रहा है, वहीं पूज्य गुरुदेव ज्ञानसागर जी महाराज ने अपने भक्तों का ध्यान शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर आकर्षित किया। 6,422 समाचार 7 समाज 139 सम्मेदशिखर • हमारी संस्कृति और पर्व उनकी पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से बहुमंजिला सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक चिकित्सालय का निर्माण पूर्णता की ओर है। इस चिकित्सालय में गरीब/असहाय रोगियों को निःशुल्क एवं अन्य रोगियों को रियायती दर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। आज, गुरुदेव भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए गए उपदेश हमारे हृदय पटल पर अंकित हैं। अहिंसा ज्ञान स्थली की 5400 गज की विशाल भूमि पर जनकल्याण मेडिकल डायग्नोस्टिक ज्ञान आरोग्य धाम की बहुमंजिला इमारत में लगभग 36 कमरे, 3 हॉल, प्रतीक्षालय और ओपीडी का निर्माण होगा।
इसमें सभी रोगों की चिकित्सा के साथ-साथ एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, फिजियोथेरेपी, ईसीजी, ईको आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। ज्ञान आरोग्य धाम का शेष कार्य भी अति शीघ्र पूर्णता की ओर है। अभी निर्मित हुए तीन मंजिला भवन में ओपीडी का शुभारंभ 18 नवंबर को किया जा रहा है। ज्ञान आरोग्य धाम के उद्घाटन पर सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ सहित अनेक साधू-संत एवं गुरुभक्त मौजूद रहेंगे।
स्रोत- श्रीफल जैन समाचार, 4 नवंबर, 2024 पर:- https://www.shreephaljainnews.com/gyan_arogyadham_to_be_inaugurated_on_november_18/
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.