News details

img समाचार

सम्पूर्ण भारतवर्ष में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे किशनगढ़ निवासी भाजपा नेता विमल बड़जात्या

सम्पूर्ण भारतवर्ष में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे किशनगढ़ निवासी भाजपा नेता विमल बड़जात्या

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रांतीय महासम्मेलन में नव गठित राजस्थान दाल मिल एसोसिएशन के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष बने बड़जात्या

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (रजि.), जयपुर के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सामूहिक सहमति के परिणाम स्वरूप नव गठित राजस्थान दाल मिल एसोसिएशन हेतु किशनगढ़ निवासी भाजपा नेता एवं उद्योगपति विमल बड़जात्या को समग्र भारतवर्ष में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि 

जयपुर में राजस्थान सरकार के यशस्वी उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रांतीय महासम्मेलन में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (रजि.) के मुख्य तत्वावधान में, जयपुर दाल मिल्स एसोसिएशन के मुख्य सह तत्वावधान में एवं मसाला उद्योग – रोलर फ्लोर मिल्स – तेल मिल्स के सह आयोजकत्व में नव गठित राजस्थान दाल मिल्स एसोसिएशन के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष हेतु शुक्रवार, 27/09/2024 को प्रसिद्ध समाजसेवी भाजपा नेता एवं उद्योगपति विमल बड़जात्या को अपनी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, व्यापारिक सेवाओं के कारण राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ, कार्यक्रम में अपनी घोषणा के पश्चात् प्रदेशाध्यक्ष बड़जात्या ने कार्यसमिति घोषणा के अन्तर्गत श्यामसुन्दर नटाणी को संरक्षक, श्याम अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मधुसूदन गर्ग, मनीष कटारिया, जुगल बाहेती को उपाध्यक्ष, जयकिशन अग्रवाल को महामंत्री, पवन अग्रवाल को संयुक्त मंत्री, नितिन मित्तल नौखा को कोषाध्यक्ष, शिवचरण डेलू नौखा को संगठन मंत्री, राजेश अग्रवाल को प्रवक्ता मनोनीत किया है एवं सामूहिक रूप से एसोसिएशन हित में कार्य करने के निर्देश दिए। वस्तुत: कुछ माह पूर्व ही बड़जात्या को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ का अजमेर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। 

परिणास्वरूप बड़जात्या की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए उद्योगपति बड़जात्या पर यह विश्वास व्यक्त किया गया कि बड़जात्या अपने राजस्थान क्षेत्र एवं स्थानीय क्षेत्र के व्यापारियों की दैनिक समस्याओं का अध्ययन कर समाधान हेतु सदैव क्रियाशील रहेंगे एवं व्यापारियों के हित को सर्वोच्चता प्रदान करेंगे। ज्ञात रहें कि बड़जात्या अनाज, दाल, भारोतोलन, कॉल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउसिंग, ईंधन आदि उद्योगों तथा व्यवसायों में संलग्न है। उद्योगपति विमल बड़जात्या वर्तमान में मदनगंज व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के सदस्य भी है तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ – साथ पूर्व में राजनैतिक क्षेत्र के व्यापार प्रकोष्ठों के जिला स्तरीय दायित्वों पर भी सुशोभित हो चुके है। अपनी व्यापारिक कार्यकुशलता एवं उत्पाद की गुणवत्ता के कारण पूर्व में राजस्थान सरकार द्वारा इन्हें स्टेट लेवल बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। 

उद्योगपति बड़जात्या के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के उप-मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा , आर.के .मार्बल्स के चेयरपर्सन अशोक पाटनी, भाजपा नेता पंकज पहाड़िया, भाजपा नेता प्रकाश जैन साली वाले दूदू,तीर्थ जीर्णोद्धार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्म चंद पहाड़िया, भामाशाह निर्मल -पुष्पा बिन्दायका कोलकाता,मुनि सुव्रतनाथ पंचायत मदनगंज किशनगढ़ के अध्यक्ष विनोद पाटनी, समाज सेवी संजय पापड़ीवाल,मुनि भक्त महेंद्र कुमार पाटनी उरसेवा वाले, धर्म गुणामृत ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ताराचंद जैन स्वीटकेटर्स अध्यक्ष अशोक जैन अनोपडा, प्रवक्ता जयकुमार गंगवाल, ऐडवोकेट विनोद जैन चकवाड़ा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा तथा जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा सहित सभी राजनेताओं, प्रबुद्ध जनों, एवं समाज के पदाधिकारियों ने श्री विमल बडजात्या को भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की है।

स्रोत- जैन गजट, 1 अक्टूबर, 2024 पर: --------

icon

Children education manual .pdf

2 Comments

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

Leave a comment