जयपुर शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी विनोद जैन कोटखावदा राजकीय सेवा से हुए सेवानिवृत
विशाल जुलूस एवं गाडिय़ों के लवाज़मे के साथ पहुंचे अपने आवास – तारों की कूट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दर्शन पश्चात बैण्ड बाजों के साथ रवाना हुआ जुलूस
जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष, राजस्थान जैन सभा के यशस्वी मंत्री, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री सहित कई संस्थानों से जुड़े हुए युवा समाजसेवी विनोद जैन कोटखावदा राजकीय सेवा से 41 वर्षों की उल्लेखनीय रूप से सेवा कर साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक लेखा अधिकारी प्रथम के पद से सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर राजकीय अधिकारियों, राजनेताओं, समाज बन्धुओं सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निर्विघ्न रुप से गौरवमयी एवं उल्लेखनीय सेवाए पूर्ण कर सफलता पूर्वक सेवा निवृत्त होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। सेवानिवृत्ति के मौके पर विभाग द्वारा शिक्षा संकुल परिसर में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के निदेशक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मेघराज रतनू, अतिरिक्त निदेशक स्नेह लता हारीत, मुख्य लेखा अधिकारी सुनीता माथुर, वरिष्ठ लेखाधिकारी प्रियंका भारती सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल हुए,इस मौके पर श्री रतनू ने विनोद जैन की कर्तव्य निष्ठा के साथ की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनको दीर्घायु होने और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विनोद जैन को माल्यार्पण साफा, प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। श्री जैन को जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का चित्र भी भेट किया गया। कार्यक्रम में तारा चन्द गुप्ता, सूरज नारायण, महेश सामरिया, मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्री जैन का मालाओं से लाद दिया, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि इस मौके पर श्री जैन के परिवारजन भी शामिल हुए, जिनमें उनके ससुर महेन्द्र कुमार साह, समधी अशोक बाकलीवाल बहनोई सुरेन्द्र जैन हल्दैनिया, मनीष बगडा, दामाद अंकित बाकलीवाल,कुलदीप सोनी, सीए शुभम जैन, प्रेमलता बाकलीवाल, दीपिका जैन कोटखावदा, दिव्या जैन सहित लोकेश गोधा, महेश्वर सिंह केलावत, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर ग्रामीण जोन के महामंत्री अमन जैन कोटखावदा सहित कई लोग श्री जैन को शिक्षा संकुल स्थित उनके कार्यालय से सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तक गाड़ियों के लवाज़मे के साथ में लेकर आए, गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में तारों की कूंट पर सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान के दर्शन के पश्चात विनोद जैन कोटखावदा को खुली गाड़ी में बैठाकर बैण्ड बाजो के साथ नाचते गाते जूलुस के साथ उनके निवास स्थान पर लाया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवी गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध दृष्टि नरेश मेहता, जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के औनिवर्तमान अध्यक्ष कमल वैद, समाजसेवी अभय लुहाडिया, दीपक कासलीवाल, जम्बू सोगानी, विजय सेठी, अशोक सेठी, विजय गंगवाल, सुभाष अग्रवाल सहित कई लोगों ने माल्यार्पण कर श्री जैन का स्वागत व सम्मान किया और सफलता पूर्वक सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
श्री जैन परम मुनि, आर्यिका भक्त होने के साथ मानव एवं समाज सेवा के लिए सदैव निस्वार्थ भावना से समर्पित रहते हैं। उनको कई संस्थाओं, संगठनों, साधु संतों द्वारा सम्मानित किया गया है,श्री जैन ने सामाजिक एवं धार्मिक आंदोलनों, तीर्थ क्षेत्रों की रक्षार्थ, संल्लेखना, मौन जुलूस आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में उन्होंने सन्, 2000 में जयपुर से सम्मेद शिखर जी की पदयात्रा, सन 2003 में जयपुर से कुण्डलपुर बडे बाबा की पदयात्रा के सहसंयोजक , सन 2006 में जयपुर से बैंगलोर रेल यात्रा एवं बैंगलोर से स्वर्णबेलगोला बाहुबली तक पद यात्रा के सहसंयोजक के रूप में पदयात्रा कर महामस्तकाभिषेक में सहभागिता निभाई। इसी तरह से सन 2018 में संयोजक के रूप में जयपुर से बैंगलोर हवाई यात्रा करते हुए बैंगलोर से बाहुबली तक पदवन्दना की तथा बाहुबली भगवान का महामस्तकाभिषेक करने का पुण्यार्जन किया।
जनवरी 2023 में जयपुर से शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर जी की स्पेशल ट्रेन यात्रा के संयोजक के रूप में महती भूमिका निभाई।श्री जैन की सफल सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में उनके परिवारजनों द्वारा भट्टारक जी की नसियां में श्री शांतिनाथ पूजा विधान का संगीतमय आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में भट्टारक जी नसियां के प्रांगण में विनोद जैन कोटखावदा के परिवार जनों की तरफ से सभी आगंतुक मेहमानों, शुभचिंतकों को शानदार स्वरूची भोज दिया गया कार्यक्रम में तीर्थंकर जीर्णोधार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया,श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के यशस्वी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, महावीर शिक्षा परिषद स्कूल के अध्यक्ष उमरावमल सांघी,बाडा पदमपुरा के सरंक्षक ज्ञान चंद झांझरी, बाडा पदमपुरा के संयुक्त मंत्री एडवोकेट जितेंद्र मोहन जैन,मुनि भक्त उत्तम कुमार पांड्या, राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन, प्रशासनिक अधिकारी भारत भुषण अजमेरा,छोटा गिरनार बापू गांव के अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल, दुर्गापुरा मंदिर समिति जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश चांदवाड, धर्म सरंक्षणी महासभा राजस्थान के महामंत्री राजेंद्र बिलाला, रोटरी क्लब के चेयरमैन सुधीर गोधा,नगर निगम ग्रेटर के सदस्य चेतन जैन निमोडिया, धर्म जागृति संस्थान के राजीव लाखना,समाज सेवी सुभाष बज, शाबाश इंडिया पत्रिका के राकेश गोदिका, अनोखी पत्रिका के मनीष वेद, समाचार जगत के शैलेन्द्र गोधा, चक्रेश जैन,पिंक सिटी शोशल न्यूज के राकेश गोधा,जैन गजट के राजाबाबू गोधा,महारानी फार्म दुर्गापुरा मंदिर समिति के अध्यक्ष केलास छाबड़ा, महावीर नगर दिगम्बर जैन मंदिर औषधालय के प्रभारी, जैन महासभा के अध्यक्ष प्रदीप लाला,खवास जी का रास्ता पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष कमल दीवान, इमली फाटक जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम बिलाला, मुनि भक्त विजय दीवान तथा राजस्थान सरकार के वरिष्ठ आई पी एस अनिल जैन, सहित समाज के अनेक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज करवाकर सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई।
स्रोत- जैन गजट, 13 दिसंबर, 2024 पर:- https://jaingazette.com/jaipur-shehar-k-prasidh-yuva-samajsewi-vinod/
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.