फागी कस्बे में स्थित अग्रवाल सेवा सदन में कोविदया फाउंडेशन के तत्वाधान गरीब एवं असहाय वर्ग के लोगों को भामाशाहों के द्वारा कम्बल वितरित कर अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम के संयोजक कस्बे में स्थित उप जिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में गरीब परिवारों को कम्बल वितरित किए गए
फागी कस्बे में स्थित अग्रवाल सेवा सदन में कोविदया फाउंडेशन के तत्वाधान गरीब एवं असहाय वर्ग के लोगों को भामाशाहों के द्वारा कम्बल वितरित कर अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम के संयोजक कस्बे में स्थित उप जिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में गरीब परिवारों को कम्बल वितरित किए गए जिसमें सैकड़ो परिवारों को कम्बल वितरित कर लाभान्वित किया गया, कार्यक्रम में गोधा ने अवगत कराया कि डॉ महेंद्र अग्रवाल काफी अर्से से कस्बे सहित सम्पूर्ण परिक्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल करते हुए गरीब एवं असहाय वर्ग के लोगों सहित समग्र आम जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे हैं, आपने धर्म के क्षेत्र में भी अग्रणी रहकर विभिन्न संस्थाओं में अथाह दान राशि देकर सहयोग कर धर्म लाभ प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा , एवं समाजसेवी पारस नला ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि डाक्टर अग्रवाल व्यवहार कुशल, मृदु भाषी एवं गरीबों के मसीहा है, आपने चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां हासिल कर अनेक रोगियों की जटिल से जटिल बिमारियों का निदान कर उनको राहत प्रदान कर चिकित्सा के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में रविंद्र- सीता अग्रवाल, डॉ महेंद्र- कुसुम अग्रवाल, सुमन- हेमलता जिन्दल, पीयूष -कुसुम , पवित्र- प्रेरणा, अभिनव अग्रवाल – रिमझिम अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज 84 छात्रवास जयपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, मुनि भक्त सोहनलाल झंडा, केलास कासलीवाल, चम्पालाल जैन,सुरेश सांघी, प्रकाश बडजात्या चौरु,मैना जैन पूर्व सरपंच चौरु,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर बावड़ी, पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, भागचंद कासलीवाल, कन्हैयालाल सिंघल,ओमप्रकाश कासलीवाल,पारस नला, अशोक कागला,अनिल कठमाना, सुनील बजाज, कमल झंडा, राजाबाबू तथा ओमप्रकाश हरित, सहित परिक्षेत्र के सभी प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सहभागिता निभाई,
उक्त कार्यक्रम में सकल जैन समाज फागी द्वारा डॉ महेंद्र अग्रवाल के परिवारजनों सहित सभी आगंतुक मेहमानों को तिलक,साफा, माला पहनाकर सम्मानित किया गया, उक्त कार्यक्रम में डाक्टर महेंद्र अग्रवाल के परिजनों की तरफ से शानदार स्वरूची भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम समापन बाद सभी आगंतुको का डाक्टर महेंद्र अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
स्रोत- जैन गजट, 21 नवंबर, 2024 पर:- https://jaingazette.com/fagi-kasbe-mai-kovidya-foundation-k-tatvadhan/
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.