नौगामा शहर में आर्यिका पवित्रमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न
नौगामा नगरी में आर्यिका पवित्रमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम समाज के प्रवक्ता सुरेश गांधी ने बताया कि 18 नवम्बर सोमवार को सर्वतोभद्र महामंडल विधान के अन्तर्गत परम पूज्य पवित्रमति माताजी, करणमति माताजी ,गरिमा मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में समोशरण में विराजमान प्रतिमाओं की शांतिधारा ओर अभिषेक भरत चक्रवति सुभाष नानावटी, सौधर्म इन्द्र कैलाश पिण्डांरमिया ,कुबेर इन्द्र राजेश पिण्डारमिया एवं समस्त इन्द्र व मंडलेश्वर राजाओं ने अभिषेक किया। विधान में देव ,शास्त्र ,गुरू की पूजन बाल ब्रह़चारी अनिल भैया ,विधानाचार्य रमेश गांधी व वीणा दीदी, प्रियंका दीदी के निर्देशन मे विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा सर्वतोभद्र पूजन के अर्घ्य चढाए गए ,इस अवसर पर गीतकार राजेश के स्वर लहरियों के साथ बडे भक्ति भाव से गरबा नृत्य करते सभी ने अर्घ्य चढाए एवं उक्त विधान में उदासिन आश्रम,प्रतिभा स्थली से दीदीयों का आगमन हुआ ।
उन्होंने आचार्यविद्यासागरजी महाराज के प्रकल्प में हैंडलूम,प्रतिभास्थली के बारे में जानकारी देते हुए अपने बच्चो को भेजने का आह्वान किया । इस दौरान बाहर से पधारे इन्दोर, हाटपिपलीया, उज्जैन, मंदसौर , खांदुकॉलोनी,परतापुर, मंडी बामोरा के श्रद्धालुओं ने माताजी को श्रीफल व शास्त्र भेंट किया मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में पिच्छिका परिर्वतन समारोह से पूर्व आदिनाथ जिन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गई एवं बग्घियों में पिच्छिकाओं को रखकर गाजे बाजे के साथ आचार्य विद्यासागरजी महाराज के जयकारो के साथ उक्त शोभायात्रा विधान मंडप स्थल पर पहुंची,जहां जैन पाठशालाओं की बालिकाओं ने मंगलाचरण किया एवं जैन पाठशाला के बच्चे बच्चियों के समूह द्वारा पिच्छिका परिवर्तन गीत पर नृत्य किया ,आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की पूजन करते हुए अष्टद्वव्यों से द्रव्य थाल सजाकर बडे भक्ति भाव से नाचते गाते महिला मंडल,बालिका मंडल, बहु मंडल व चातुर्मास कमेटी ने अर्घ्य चढाए ।
आयोजन में प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया सुयश अशोक नगर, मौनु भैया मुंगावली, विजय भैया का आगमन होने पर चातुर्मास कमेठी ने स्वागत अभिनंदन किया साथ ही आस पास के गांवो के श्रेष्ठीजनों ने श्रीफल भेंट कर अपने नगर आगमन को लेकर आर्यिका संघ से निवेदन किया कार्यक्रम में रिमोट से चलने वाली गाडी से जब प्रथम पिच्छिका मंच तक पहुंची तो सयंम धर्म की जयकारों के साथ सभी ने अभिवादन किया,आर्यिका पवित्रमति माताजी ने कहा संयम का उपकरण पिच्छिका वही भाग्यशाली परिवार प्राप्त करेगा जो व्रत,सयंम व नियमो का पालन कर अपने जीवन के मार्ग को आगे बढाते हुुए मोक्ष मार्ग की और जाएगा, कार्यक्रम में प्रथम पिच्छिका देने का सौभाग्य पंचोरी केसरीमल पुत्र शांतिलाल, दूसरी पिच्छिका नानावटी निलेश पुत्र मोहनलाल व तीसरी पिण्डारमिया मोहनलाल जैन विरोदय ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष ने प्राप्त कर अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया,आर्यिका पवित्रमति माताजी की पिच्छिका प्राप्त करने का सौभाग्य पिण्डारमिया जीतमल जैन व चमेली देवी, आर्यिका करणमति माताजी की पिच्छिका सुरेश पंचोरी व विणा पंचोरी, गरिमा मति माताजी की पिच्छिका अश्विन नानावटी व अर्चना को पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने पूण्यार्जन प्राप्त किया इस अवसर पर जिन दान दाताओं ने दान राशी बोली जिनमें गांधी राजेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष, महेन्द्र गांधी, डा अजित गांधी,पंचोरी संदीप विनोद , विपुल लक्ष्मीलाल व नितेश मीठालाल पिण्डारमिया ने चातुर्मास कमेटी को भेंट की ।
इस दौरान महाआरती करने का सोभाग्य प्राप्त करने वाले पूण्यार्जक पंचोरी विपुल कुमार पुत्र लक्ष्मीलाल परिवार के निवास से गाजे बाजे के साथ महाआरती थाल सजाकर विशाल शोभायात्रा पांडाल पहुंची जहां पर भक्ति भाव से महाआरती की गई । चातुर्मास कमेठी का दिगम्बर जैन समाज नौगामा की और से श्री कमेठी निलेश जैन, उपाध्यक्ष राजेन्द्र गांधी,नरेश पिण्डारमिया एवं भोजन व्यवस्थापक विमल जैन, श्रीपाल जैन का श्री समाज नौगामा द्वारा दुपट्टा,हार व पगडी पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में पिच्छिका परिवर्तन समारोह में राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया,बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी, ललित पाटीदार जिपस, वीणा दीदी, मीना दीदी, राशि दीदी,बबीता दीदी ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढाई,कार्यक्रम का संचालन विजय भैया, अनिल भैया, विधानाचार्य रमेश गांधी द्वारा किया गया कोषाध्यक्ष रमणलाल जैन, नवयुवक अध्यक्ष मुकेश गांधी, महिला मंडल अध्यक्ष विमला पंचोरी , बहु मंडल अध्यक्ष भारती ने आभार व्यक्त किया।
स्रोत- जैन गजट, 21 नवंबर, 2024 पर:- https://jaingazette.com/nogama-shehar-mai-aryika-pavitramati-mataji-sasangh/
Copyright © 2024 All Rights Reserved
2 Comments
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.
James martin
ReplyLorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.