News details

img समाचार

भारतवर्षीय दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के पुनर्गठन में संतोष घड़ी बने कार्याध्यक्ष के साथ बुन्देलखण्ड प्रभारी

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल ( मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) के पदाधिकारीयों का 5 वर्षीय (2024 – 28) के लिए मनोनयन/नियुक्ति राष्ट्रीय कमेटी के परामर्श मार्गदर्शन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डी.के. जैन इंदौर ने विधिवत घोषित कर दी है 

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल ( मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) के पदाधिकारीयों का 5 वर्षीय (2024 – 28) के लिए मनोनयन/नियुक्ति राष्ट्रीय कमेटी के परामर्श मार्गदर्शन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डी.के. जैन इंदौर ने विधिवत घोषित कर दी है , जिसमें संतोष कुमार जैन घड़ी सागर को कार्याध्यक्ष के साथ ही बुन्देलखण्ड का प्रभारी तथा राजकुमार जैन घाटे को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया है । इस कमेटी में बुन्देलखण्ड से अनेक महानुभावों (जो इस कमेटी के सदस्य व क्षेत्र प्रतिनिधि हैं) को सम्मिलित किया गया है ।
सबसे बडी दिगम्बर जैन संस्था – भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष डी. के. जैन ने बताया कि इस कमेटी में मुख्य संरक्षक अशोक जैन बड़जात्या , श्रीमती चित्रा एस के जैन , संदीप जैन मोयरा सरिया इंदौर तथा वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप पाटनी , दिलीप डोमी , कमल जैन अग्रवाल इंदौर तथा संरक्षक पद पर सुरेश जैन आईएएस (नैनागिरि) भोपाल , नवीन जैन गाजियाबाद इंदौर , आर के जैन रानेका , प्रदीप जैन बड़जात्या , कैलाश जैन वेद , अशोक जैन डोसी, डॉ अनुपम जैन , भरत जैन इंदौर, नरेंद्र जैन (बीड़ी वाले) नेमावर , भागचंद्र जैन पीली दुकान बड़ामलहरा व कपिल जैन मलैया सागर एवं परामर्शदाता अरविन्द जैन मक्कू भाई मुंगावली को मनोनीत किया गया है। चेयरमेन नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार कमेटी में सुरेंद्र जैन बाकलीवाल इंदौर , अनिल जैन जैनको इंदौर को मनोनीत किया गया है ।
इस कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर अमिताभ जैन मनिया भोपाल , मांगीलाल जैन रतलाम , मनोज जैन बंगेला सागर , स्वतंत्र जैन खिमलासा , अशोक जैन (प्रभारी अनूठी योजना) इंदौर तथा संयुक्त महामंत्री के पद पर सुदीप जैन इंदौर , भरतेष जैन बड़कुल इंदौर , कोषाध्यक्ष प्रमोद पापडीवाल इंदौर , सह कोषाध्यक्ष एवं सह प्रभारी अनूठी योजना के पद पर कैलाश सेठी इंदौर तथा प्रचार प्रमुख के पद पर राजेश जैन रागी (वरिष्ठ पत्रकार) बकस्वाहा तथा मंत्री के पद पर महेंद्र जैन बड़ागांव टीकमगढ़ , रितेश जैन दमोह , अनिल जैन (मुन्ना भैया) गुना , महावीर जैन बैनाडा , चिराग जैन , विरेन्द्र जैन बड़जात्या , प्रवक्ता विपिन जैन गंगबाल इंदौर, संगठन मंत्री के पद पर सावन जैन पहाड़िया बड़वानी, प्रेमचंद जैन कटनी , रवि जैन इंदौर , संदीप जैन पहाड़िया इंदौर , एस के जैन बजरंगगढ़ को मनोनीत किया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य में रिशु जैन कुण्डलपुर , के सी जैन खजुराहो , सचिन जैन इंदौर , विपिन जैन , अशोक जैन अशोकनगर के अलावा कार्यकारिणी सदस्य अनिल जैन सिंघई दमोह,अनिल जैन पडरिया जबलपुर, श्रीमती नीता जैन सोगानी इंदौर, मनीष जैन इंदौर,अजय जैन अनू इंदौर, अनिल जैन गंगवाल बनेडिया, सौरभ पटौदी गोमटगिरि ,अशोक जैन उज्जैन , राजेन्द्र जैन टोंग्या गुना , अशोक जैन क्रांतिकारी, प्रवीण पाटनी इंदौर , प्रदीप शास्त्री इंदौर को नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिगम्बर जैन समाज के पौराणिक ऐतिहासिक धरोहर के अनुरूप आज से लगभग 122 वर्ष पूर्व 22 अक्टूबर 1902 को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का गठन हुआ था । जिसमें हमारे संस्कार, संस्कृति, परम्परा की पहचान तीर्थ क्षेत्र के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए भारत देश के विभिन्न प्रांतो मे फैले दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्य योजना की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए अलग-अलग प्रांतों में मुख्य कमेटी के कार्य विभाजन का विस्तार किया गया , जिसमें मध्य- प्रदेश में भी “मध्यांचल” कमेटी का गठन हुआ (इसमें छत्तीसगढ़ प्रांत भी शामिल हैं)। जिसमें हर 5 साल में कार्य पद्धति अनुरूप नए अध्यक्ष व नई कार्यकारिणी का गठन होता है। जो देश की सबसे बड़ी दिगम्बर जैन संस्था है।

स्रोत- जैन गजट, 25 अक्टूबर, 2024 पर:- https://jaingazette.com/bharatvarshiye-di-jain-tirthshetra-comety-madhyanchal-k-punarganth-mai-santosh/

icon

Children education manual .pdf

2 Comments

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

Leave a comment