News details

img समाचार

हमारे बिना प्रक्रती रह सकती है हम नहीं- गणनी आर्यिका स्वस्ती भूषण माताजी

सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के सभी प्रकल्पो को पूज्य गणनी आर्यिकारत्न स्वस्तीभूषण माताजी के सानिध्य मे कीया जायेगा पुनर्जीवित!

-विज्ञान रतन अवार्ड कीया गया घोषित

सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के सभी प्रकल्पो को पूज्य गणनी आर्यिकारत्न स्वस्तीभूषण माताजी के सानिध्य मे कीया जायेगा पुनर्जीवित!

-विज्ञान रतन अवार्ड कीया गया घोषित

जहाजपुर,सवस्तीधाम मे अजव गजब नजारा रहा जब पूज्य गणनी आर्यिकारत्न स्वस्तीभूषण माताजी के मंगल सानिध्य में प्रक्रती की गोद मे बसे इस अद्भुत तीर्थ छेत्र पर दुनिया भर के जैन वैज्ञानिक ज्ञान सागर साइन्स फाउन्डेशन व स्वस्तीधाम कमेटी के तत्वावधान में जुटे, प्रसंग था दि 19 व 20 अक्टूबर को आयोजित पर्यावरण संरक्षण व विश्व शांति के लिए विज्ञान मे हाल का विकास एवं समाज पर प्रभाव पर दो दिवसीय  छटवीं अन्तरराष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी!  कार्यक्रम मे देश भर से 100 से अधिक वैज्ञानिक एवं विज्ञान प्रेमी एवं जैन धर्म के विद्वान जुटे! इसी संगोष्ठी मे औनलाइन सैशन भी आयोजित हुए जिसमें अनेक देशो के वैज्ञानिक भी जुटे! अनेक शोध पत्र पडे गये, व्याख्यान आयोजित हुए लेकिन घूम फिर कर एक बात सभी ने स्वीकार की कि पर्यावरण संरक्षण में आज भी भगवान महावीर के बताये मार्ग पूर्ण तरह वैज्ञानिक हैं! इस अवसर पर पूज्य गणनी आर्यिका स्वस्तीभूषण माताजी ने आयोजन की भुरी भुरी प्रशसा करते हुए कहा कि हमारे बिना प्रक्रती रह सकती है हम नही, जल रह सकता है हम नहीं, जैन साधु प्रक्रती के साथ रहते हैं, जो खोज कर रहा है वह वैज्ञानिक जो खोज कर चुका वह परम वैज्ञानिक, उन्होंने इन आयोजनो के माध्यम से नयी पीडी को जोड़ने कीआवश्थक्ता पर जोर दीया!

इस संगोष्ठी के अन्तर्गत प्रमुख गणितज्ञ डा अनुपम जैन इन्दौर को व प्रमुख शिक्षाविद श्री शगुनचन्द जैन दिल्ली को उनके विज्ञान एवं जैन धर्म के विकास के छेत्र मे कीये गये कार्य पर “विज्ञान रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया! कार्यक्रम का शानदार संयोजन डां संजीव जैन सौगानी दिल्ली के द्रारा कीया गया और आयोजन को खूबसूरती से बांधते हुए संचालन कीया आगरा से विशेष रूप से पधारे श्री मनोज जैन बांकलीवाल! इस कार्यक्रम में क्रिस्टिफर की चैपल, श्रमणी अम्रत प्रज्ञा जी, डा जीवराज जैन, प्रो डा. अशोक जैन ग्वालियर, डा प्रियदर्शना जैन, प्रो डा पीटर फ्यूगल, श्री शगुन जैन, डा कामिनी गोगरी, डा अनुपम जैन, श्री अनिल कुमार जैन जयपुर, डा संजीव सौगानी, डा सुरेन्द्र सिंह पोखरन, श्रीमती आशा जैन, डा  शुद्दातम प्रकाश जैन, डा इन्दू जैन दिल्ली, डा शुचिता जैन, श्री राजेश कुमार जैन, डा संजीव सर्राफ, डा संजय जैन सागर, श्री रिषभ जैन, अभिषेक जैन शास्त्री आदि ने अपने उद्गार व्यक्त कीये! प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व जस्टिस व अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री एन के जैन रहे, दसरे दिन के मुख्य अतिथी जिला कलैक्टर श्री राजेन्द्र सिंह जी शेखावत रहे! मुख्य सत्र की अध्यक्ष्ता डा कल्याण जी गंगवाल पूणे ने की! कार्यक्रम में इन्जी पी सी  छाबडा जयपुर, एडवोकेट एस एम जैन , आनन्द जैन दिल्ली , ज्ञानचन्द जैन दिल्ली समेत सैंकडो भकत उपस्थित रहे! कार्यक्रम की सुन्दर व्यवस्था एवं अतिथीयो का स्वागत स्वस्तीधाम कमेटी के श्री महावीर जी जैन, महावीर देवली, धनराज जैन, नेमीचन्द जैन, भानु जैन, बालकिशन जैन, मनीश जैन व महिलामन्डल की सदस्याओं ने कीया! सुन्दर मंगलाचरण अलग अलग दिवस का श्रीमती इन्दू जैन दिल्ली व श्रीमती शीला जैन दिल्ली ने कीया! ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल जहाजपुर के बच्चो के द्रारा पर्यावरण संरक्षण पर संक्षिप्त नाट्य प्रस्तुतीयां कर खूब प्रशंसा लूटी! कार्यक्रम की सुन्दर व्यवस्थाओ व माताजी का वात्सल्य एवं लगन देखकर सभी ने एकमत से सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के जितने भी प्रकल्प जैसे डा., CA, एडवोकेट, बैंकर, वैज्ञानिक, ज्योतिष, IAS, विद्वत सम्मेलनो को पूज्य माताजी के निर्देशन मे स्वस्तीधाम जहाजपुर कमेटी के सहयोग से पुनर्जीवित करा जायेगा और इस हैतु सभी प्रकल्पो के संयोजको की बैठक 19 जनवरी को स्वस्तीधाम पर आयोजित की जायेगी!

स्रोत- जैन गजट, 21 अक्टूबर, 2024 पर:- https://jaingazette.com/hmare-bina-prakriti-reh-sakti-hai/

icon

Children education manual .pdf

2 Comments

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

img
James martin
Reply

Lorem ipsum dolor sit amet, cibo mundi ea duo, vim exerci phaedrum. There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority.

Leave a comment